चुनाव के साथ चरणों को आप सात ओवर का मैच मान लें तो वोटिंग के दूसरे ओवर में भारतीय जनता ने आज जबरदस्त वापसी की है. आंकड़ों के मुताबिक 65% वोटिंग हुई है और ये आखिरी आंकड़ा आने तक अभी 5-6% और बढ़ सकता है क्योंकि ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं.