भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में इज़रायल के एक फिल्ममेकर आते हैं और भारत की सबसे लोकप्रिय फिल्म कश्मीर फाइल्स को Vulgar और Propaganda बता कर चले जाते हैं और हमारे देश का एक खास वर्ग इस पर तालियां बजा रहा है और ये कह रहा है कि इस फिल्म-मेकर ने जितनी भी बातें कश्मीर फाइल्स के लिए कही हैं, वो सारी बातें सही हैं.