प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर चौंका दिया. क्योंकि उन्होंने आज कोरोना का टीका लगवा लिया. लेकिन इसी के साथ एक बार फिर राजनीति के सवाल शुरू हो गए. दरअसल असमिया गमछा पहने पीएम को पुडुचेरी और केरल की नर्सों ने टीका लगाया. इसे देखकर विपक्ष का सवाल था कि क्या ये चुनाव प्रचार है? वहीं, जब टीकाकरण शुरू हुआ था, तब सवाल उठा था कि पीएम मोदी सबसे पहले टीका क्यों नहीं लगवाते? इसलिए आज एंकर्स चैट- पीएम को टीका , विपक्ष की 'टिप्पणी'! में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर देंगे दर्शकों के सवालों का जवाब.