बंगाल में 85 साल की एक बुजुर्ग पर हुई निर्ममता पर सियासी घमासान चल रहा है. 85 साल की एक बुजुर्ग महिला के चोट के निशान को लेकर सियासत सुलग रही है. बीजेपी का आरोप है कि TMC कार्यकर्ताओं ने हमला किया है जबकि TMC कह रही है कि मामला घरेलू हिंसा का है. बुजुर्ग महिला की चोट के बहाने बीजेपी ममता दीदी के बंगाल की बेटी वाले नारे पर भी सवाल खड़े कर रही है. आज एंकर्स चैट में एंकर अंजना ओम कश्यप इसी मुद्दे पर करेंगी दर्शकों से बात. देखें वीडियो.