scorecardresearch
 
Advertisement

भारत में Nvidia का AI समिट, इवेंट में क्या कुछ हुआ? देखें

भारत में Nvidia का AI समिट, इवेंट में क्या कुछ हुआ? देखें

एआई को लेकर ये हफ्ता बेहद खास देखने को मिला, ऐसा इसलिए क्योंकि इस हफ्ते मुबंई के जियो कंन्वेंशन सेंटर दिग्गज चिपमेंकर कंपनी एनवीडिया ने AI summit को आयोजित किया. इस इवेंट के लिए एनवीडिया के सीइओ जेनसेन हुआंग भी इंडिया आए. इवेंट में कई एआई मॉडल्स के बारे में डिस्कशन हुआ और कई एआई मॉडल्स लॉन्च भी किए गए. एनवीडिया के अलावा ओपनएआई के भी अगले एआई मॉडल के लॉन्च होने की खबर सामने आई है, तो चलिए इन सभी अपडेट्स के बारे में एआई टू जी की इस खास पेशकश में थोड़ा विस्तार से जानते हैं.

Advertisement
Advertisement