आगामी लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं. लेकिन अगर, आज आम चुनाव हुए, तो बीजेपी को यूपी में जबरदस्त फायदा मिलते दिख रहा है. मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं, क्योंकि इंडिया टुडे ग्रुप ने देश की जनता का मिजाज जानने के लिए, सर्वे करवाया है. इंडिया टुडे C voter ने, Mood of the nation सर्वे में 543 लोकसभा सीटों पर जाकर 1,49,092 सैंपल इकट्ठे किए हैं.