AI के लिए ये हफ्ता बेहद खास रहा, इस हफ्ते दुनिया के सबसे पावरफुल tech event, CES यानी consumer electronics show का आयोजन हुआ. इस इवेंट में बड़ी बड़ी कंपनियों ने अपने एआई टूल्स को शोकेस किया. इनमें गूगल से लेकर सैमसंग शामिल हैं, इसके अलावा, इस हफ्ते डीपफेक को लेकर भी एक बड़ा कदम उठाया गया, तो आइए 'एआई टू जी' की इस खास पेशकश में इन सभी एआई अपडेट्स के बारे में डिटेल में जानते हैं.