ISRO ने 5 अगस्त 2023 को चंद्रमा के ऑर्बिट में चंद्रयान-3 को पहुंचा दिया है. अब चंद्रयान-3 चांद के चारों तरफ 1900 किलोमीटर प्रति सेकेंड की गति से चांद के चारों तरफ 164 x 18074 KM के अंडाकार ऑर्बिट में यात्रा कर रहा है. ऑर्बिट में पहुंचने के बाद चंद्रयान-3 ने चांद की कुछ तस्वीरें भी भेजी हैं.