भारत सरकार के ministry of electronics and information technology ने एक AI प्लेटफॉर्म भाषिनी को लॉन्च किया था. जिसकी मदद से कोई भी शख्स अपनी भाषा में किसी से भी संवाद कर सकता है. सुनने वाले इसे भारत की दूसरी भाषाओं में भी समझ सकते हैं. भाषिनी क्या है, और वो कैसे काम करता है, जानने के लिए देखें वीडियो.