लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पिछले एक सप्ताह में सात लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले दो दिनों में पांच लोगों की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है. स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है. कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. नरकटियागंज के एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि गांव में मेडिकल टीम के साथ पुलिस गई थी.