जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए. यह बड़ा ही फेमस डायलॉग है आनंद फिल्म का. इसके पीछे मक्सद यह है कि हम कितने दिन ज्यादा जी सकते हैं. हमारी कोशिश यह रहनी चाहिए हम पलों को कितनी खूबसूरती से जी सकते हैं. उसी से हमें और आपको याद किया जाएगा.