जम्मू में DG जेल हेमंत लोहियो का मर्डर ऐसे वक्त हुआ है जब गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के तीन दिन के दौरे पर हैं. आज शाह के दौरे का दूसरा दिन है. कल जम्मू पहुंचने पर उन्होंने कई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करके राज्य के हालात की जानकारी ली. इस वीडियो में देखएं कि कैसे पहले गला रेता गया और फिर DG जेल को जलाने की कोशिश की गई.