दिल्ली में नाइट पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मियों को अब अपनी लाइव लोकेशन की जानकारी कन्ट्रोल रूम को देनी होगी. दिल्ली के कंझावला अंजली केस के बाद हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने ये आदेश जारी किये हैं. रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक सभी पुलिसकर्मी अपनी पोजिशन अपडेट करेंगे. डीसीपी की इजाज़त के बिना कोई भी पुलिसकर्मी थाने से बाहर नहीं जाएगा.
Policemen doing night patrolling in Delhi will now have to inform their live location to the control room. The Delhi Police, which swung into action after the Kanjhawala Anjali case in Delhi, has issued these orders. Watch thus video to know more.