मानसून तो बीत गया लेकिन संकट नहीं खत्म हुआ. जैसे हालात मॉनसून में होते हैं वैसे हालात देश के कुछ हिस्सों में अब दिख रहे हैं. संकट की कुछ तस्वीरें राजधानी दिल्ली से आई हैं, जहां हल्की बारिश भी बड़ी मुसीबत की वजह बन जाती है. रातभर दिल्ली में बारिश होती रही. राहत की बात रही कि ये बारिश मूसलाधार नहीं थी. लिहाजा सड़कों पर संकट उतना नहीं बढ़ा.