scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh मामले में सामने आया ड्रग्स कनेक्शन, Rhea की चैट में खुलासा

Sushant Singh मामले में सामने आया ड्रग्स कनेक्शन, Rhea की चैट में खुलासा

सुशांत केस ने नया मोड़ ले लिया है. इस केस की जांच में अब नारकोटिक्स विभाग की भी एंट्री हो गई है. जांच एजेंसियों ने सुशांत की गर्लफ्रेंड और आरोपी नंबर वन रिया चक्रवर्ती के कुछ डिलीट किए गए व्हाट्सएप चैट को रिट्रीव किया है, जिससे ड्रग्स का एंगल सामने आया है. चैट से पता चलता है कि सुशांत भी ड्रग्स की गिरफ्त में थे और इसे छोड़ना चाहते थे. आजतक के पास रिया के फोन चैट की EXCLUSIVE जानकारी है जिसमें वो मिरांडा सुशी और जया शाह से ड्रग्स के बारे में बातचीत करती नजर आ रही है. एक अन्य चैट में वो अपनी मैनेजर श्रुति मोदी से सुशांत की नशे की समस्या पर बात करती दिख रही हैं. समझें क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Advertisement