scorecardresearch
 
Advertisement

BBC Documentary Row: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर गर्माया विवाद, AMU में लगे धार्मिक नारे

BBC Documentary Row: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर गर्माया विवाद, AMU में लगे धार्मिक नारे

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर पहले ही कैंपस-कैंपस में उबाल है. अब धर्म के नाम पर AMU में दो-दो विवाद गरमाया गया है. सबसे पहले विवाद तब गहराया जब 26 जनवरी समारोह में अल्लाह हू अकबर के नारे लग गए. नारे के वीडियो वायरल होने के बाद कैंपस का पारा और गरमा गया. अभी ये विवाद था नहीं था कि स्कूल कैंपस में सरस्वती पूजा पर फूल न चढ़ाने पर एक मुस्लिम टीचर घिर गए.

There is already campus-campus uproar over the BBC documentary. Now two controversies have been heated in AMU in the name of religion.

Advertisement
Advertisement