scorecardresearch
 
Advertisement

NITI Aayog Meeting: शिक्षा.. कृषि से रोजगार तक नीति आयोग की बैठक में किन मुद्दों पर बात?

NITI Aayog Meeting: शिक्षा.. कृषि से रोजगार तक नीति आयोग की बैठक में किन मुद्दों पर बात?

NITI Aayog Meeting: दिल्ली मे आजं नीति आयोग की बैठक है. पीएम मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्रियों को शामिल होना है लेकिन बैठक से पहले ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया. के चंद्रशेखर राव नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी बैठक में शामिल नहीं होंगे. कुछ दिन पहले नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हुए थे, हालांकि वो रिकवर कर चुके हैं, लेकिन मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी कभी काफी करीब थे.अब दोनों की राह अलग हो गई. जेडीयू ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो RCP ने इस्तीफा की चिट्ठी भेज कर जेडीयू को डूबता जहाज बता दिया है. बड़ी खबरों के लिए देखें ये एपिसोड.

The meeting of NITI Aayog in Delhi has been scheduled today. PM Modi will preside over the meeting. The Chief Ministers have to attend this meeting, but before the meeting, the Chief Minister of Telangana boycotted the meeting. K Chandrashekhar Rao will not attend the meeting of NITI Aayog. Bihar CM Nitish Kumar will also not attend the meeting. Watch this episode for detailed information.

Advertisement
Advertisement