बिहार में सैलाब से मचा हाहाकार, बेतिया में डूबी नाव, नाव पर करीब 24 लोग थे सवार. नाव डूबती देखकर तट पर खड़े लोग हुए सतर्क. तैराकों ने नदी में फौरन लगाई छलांग, सभी को किया रेस्क्यू, बड़ा हादसा होते-होते बचा. दरभंगा के घनश्यामपुर में पानी में समा गया दो मंजिला स्कूल, बारिश के बाद कई गांवों में बाढ़ से दहशत. बिहार के बगहा में मसान नदी की बाढ़ का कहर, सैलाब में डूबे खेत-खलिहान. बगहा में भैंसा गाड़ी पर बाढ़ प्रभावित इलाके का मुआयना करने पहुंचे एसडीएम. सुपौल में कोसी नदी का के सैलाब से त्राहिमाम , 12 से ज्यादा गांवों में संकट. सगौली मंझौलिया स्टेशन के बीच पुल पर बह रहा दरिया, सगौली-नरकटियागंज रेल मार्ग पर तीसरे दिन भी परिचालन बंद. देखें 100 बड़ी खबरें.
A boat carrying nearly 24 people sank in Bihar's Bettiah district, swimmers saved lives of all 24 people. On the other side, two-storey school submerged in water in Darbhanga's Ghanshyampur. Watch top headlines.