भोपाल के चर्चित ऐशबाग़ पुल का डिज़ाइन अब बदला जाएगा, इसके 88 डिग्री के मोड़ को लेकर काफी चर्चा थी. रेलवे ने पुल के लिए अतिरिक्त ज़मीन देने पर सहमति जताई है, जिससे डिजाइन में सुधार कर इसे सुरक्षित बनाया जाएगा. पुल को तीन फ़ीट चौड़ा किया जा सकता है.