पूरे उत्तर भारत में इन दिनों तेज बारिश का दौर जारी है, जिसका असर मध्य प्रदेश के कई जिलों में दिख रहा है. गुना में पिछले 24 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है. शहर के भीतर घुसा पानी अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन तबाही के निशान साफ दिख रहे हैं. गुना के गोविंद गार्डन इलाके में स्थानीय नाले में तेज बहाव के कारण कॉलोनी दो हिस्सों में बंट गई है.