भोपाल में एक युवक को देशविरोधी नारे लगाना भारी पड़ गया. उस युवक ने एक रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर डाला जिसमें देश विरोधी नारे लगाए. फैजल खान नाम के उस शख्स की गिरफ्तारी हो गई और जबलपुर हाईकोर्ट ने उसे इस शर्त पर जमानत दी कि वो हफ्ते के 2 दिन 21 बार भारत माता की जय बोलेगा. आज उस शख्स को भोपाल के एक थाने में हाजिर होना पड़ा और 21 बार तिरंगे को सलामी देकर भारत माता की जय बोलना पड़ा.