मध्य प्रदेश के हरदा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादीशुदा महिला और एक युवती को एक दूसरे से प्यार हो गया. अब दोनों साथ जीने मरने की कसमें खा रही हैं. जानकारी के मुताबिक शादीशुदा महिला का पति और दो उसके बच्चे हैं. लेकिन अब वह अपने परिवार को छोड़कर युवती के साथ रहना चाहती है. परिजन इन्हें समझाने का प्रयास करने में जुटे हैं, पर दोनों अपनी जिद पर अड़ी हैं.
हरदा सिटी कोतवाली थाना की रहने वाली युवती अन्नू खान और शादीशुदा नगमा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों का कहना है कि वह एक दूसरे के साथ पूरा जीवन बिताना चाहती हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस मामले में कोई भी कार्रवाई इसलिए नहीं कर पा रही है क्योंकि दोनों बालिग हैं. लेकिन दोनों का परिवार इनके इस फैसले के खिलाफ है.
इस मामले पर थाना प्रभारी अनिल राठौर ने बताया कि दोनों 5 फरवरी को हरदा के कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री सामूहिक निकाह कार्यक्रम में शामिल होने गईं थी. इसके बाद दोनों एक साथ स्कूटर पर बैठकर गायब हो गईं और इनके परिवार ने कोतवाली में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. इस मामले पर विवाहित महिला की 8 साल की बेटी ने बताया कि अन्नू खान ने उनकी मां को कुछ खिला दिया था. जिसके बाद से उसकी मां बीमार रह रही थी और तभी से अन्नु के साथ रहने की जिद करने लगी थी.
पुलिस में दी गुमशुदगी की शिकायत के बाद से दोनों को ढूंढा जा रहा था. लेकिन रविवार को युवती ने अपने घर फोन कर उसका और नगमा का आधार नंबर मांगा. इनकी लोकेशन इटारसी मिली और पुलिस ढूंढती हुई इन तक पहुंच गई. अन्नू का रहन सहन और कपड़े पहनने का तरीका लड़कों की तरह है. अन्नु 9 माह से उसी मकान में किराए पर रहे रही थी जहां पर नगाम अपने पति और बच्चों के साथ रह रही थी. वहां से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और यहां तक पहुंच गया.