scorecardresearch
 

कालबेलिया गैंग... हनुमान मंदिरों को ही बनाती थी निशाना, सरगना की 'लाल किताब' ने उगले राज; सिंधिया ने दी पुलिस को बधाई

Crime News: कालबेलिया गैंग के मुख्य सरगना बाबूलाल कालबेलिया से दो दर्जन लाल किताब भी मिली हैं. इन लाल किताबों में बड़े लेन-देन का हिसाब किताब दर्ज है. किताबों में कई मोबाइल नंबर भी लिखे हुए हैं जिनकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.

Advertisement
X
लाल किताब से मिली करोड़ों रुपए के लेन-देन की जानकारी.
लाल किताब से मिली करोड़ों रुपए के लेन-देन की जानकारी.

Madhya Pradesh News: गुना में महाभारत काल के प्राचीन हनुमान टेकरी मंदिर में डकैती की वारदात के मामले में आरोपियों की पुलिस रिमांड ली गई है. पुलिस रिमांड में आरोपियों ने बताया कि उनकी गैंग विशेषकर हनुमान मंदिरों को निशाना बनाती थी. गुना के हनुमान टेकरी मंदिर, श्योपुर के छिमछिमा हनुमान मंदिर समेत कई स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

कालबेलिया गैंग के मुख्य सरगना बाबूलाल कालबेलिया से दो दर्जन लाल किताब भी मिली हैं. इन लाल किताबों में बड़े लेन-देन का हिसाब किताब दर्ज है. किताबों में कई मोबाइल नंबर भी लिखे हुए हैं जिनकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने जब बदमाशों को रिमांड पर लिया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. कालबेलिया गैंग के बदमाश इतने शातिर हैं कि आज तक किसी भी मामले में इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.

सिंधिया ने भी पुलिस को दिया धन्यवाद

केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पुलिस को धन्यवाद दिया है. सिंधिया ने 'X' पर लिखा, ''टेकरी सरकार की जय! यह प्रत्येक गुना क्षेत्रवासी के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि हनुमान टेकरी मंदिर से चोरी किए गए भव्य आभूषण टेकरी सरकार में पुनः स्थापित कर दिए गए हैं. इस उपलब्धि के लिए मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की पुलिस व प्रशासन का धन्यवाद. आपके सहयोग से टेकरी सरकार की सकारात्मक ऊर्जा और दिव्यता फिर से उजागर हुई है. हमने SIT के साथ मिलकर 20 दिनों तक दिन-रात निगरानी और जांच की, ताकि इस पवित्र धरोहर को सुरक्षित वापस लाया जा सके. इस सफल मिशन के लिए पूरी टीम का एकबार फिर धन्यवाद.''

Advertisement

 
इनका कहना 

गुना पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव सिंहा ने बताया कि बदमाशों ने चोरी के अनोखे तरीके अपना रखे थे. CCTV फुटेज में कुछ ऐसी बातें सामने आईं, जो खोजबीन में उपयोगी साबित हुईं.
 
'लाल किताबें' बरामद 

थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि बदमाशों के पास से 12 से ज्यादा लाल किताब मिली हैं जिसमें बड़े पैमाने पर लेनदेन की बात निकलकर सामने आई है.
 

यह भी पढ़ें: पहले हनुमान जी को किया प्रणाम, फिर लूट लिए लाखों के आभूषण, देखें Video

बीते 24 अगस्त की दरमियानी रात में हनुमान टेकरी मंदिर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें राजस्थान के एक ज्वैलर समेत कालबेलिया गैंग के 8 सदस्य नामजद आरोपी बनाए गए थे. आरोपियों में से 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 


बेहद हाईप्रोफाइल मामले में ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना ने 30 हजार का इनाम भी घोषित किया था. वहीं, पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा ने SIT का गठन किया था. SIT टीम ने 20 दिन मेहनत करते हुए हनुमान टेकरी मंदिर डकैती का खुलासा किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement