मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों को पटरी पर लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन इन स्कूलों को संचालित करने वाले शिक्षक़ ही सरकार की कोशिशों में पलीता लगा रहे हैं. ऐसा ही मामला जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र बकरा की जमुनिया स्कूल मे सामने आया है.
इस स्कूल में एक टीचर शराब के नशे में धुत नजर आया. टीचर इस कदर शराब के नशे में था कि होश तक नहीं थी. शराब के नशे में किसी तरह स्कूल तो पहुंच गया लेकिन वहां पहुंचते ही गिर पड़ा.
शिक्षक की यह हालत देखकर स्कूल के बच्चे भी दहशत में आ गए लेकिन इस बीच शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें साफ देखा जा रहा है कि शिक्षक पढ़ाने की हालत तो दूर खुद को संभालने की हालत में भी नहीं है.
जानकारी के मुताबिक जमुनिया सरकारी स्कूल में तैनात इस टीचर का नाम राजेंद्र नेताम है जो लंबे समय से इसी स्कूल में है और अक्सर स्कूल में शराब के नशे में ही आता है . इसके पहले भी बच्चों और अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
राजेंद्र नेताम के लगातार शराब पीकर स्कूल आने से बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. बच्चों ने दहशत के कारण स्कूल आना भी बंद कर दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग हरकत में आया है. जबलपुर कलेक्टर ने कहा है कि वीडियो वायरल होते ही शिक्षक राजेंद्र नेतराम को सस्पेंड कर दिया गया है और विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है.