scorecardresearch
 

सागर के 400 साल पुराने गणेश मंदिर में चमत्कार, रहस्यमयी ढंग से फिर बढ़ने लगी प्रतिमा

सागर की लाखा बंजारा झील किनारे स्थित 400 साल पुराने गणेश मंदिर की प्रतिमा फिर से बढ़ने लगी है. माना जाता है कि शंकराचार्य ने सिर पर कील ठोककर इसकी वृद्धि रोक दी थी. अब प्रतिमा के माथे से नया हिस्सा उभरने पर श्रद्धालु आश्चर्यचकित हैं.

Advertisement
X
रहस्यमयी ढंग से बढ़ने लगी बप्पा की मूर्ति (Photo: Screengrab)
रहस्यमयी ढंग से बढ़ने लगी बप्पा की मूर्ति (Photo: Screengrab)

सागर के लाखा बंजारा झील के किनारे स्थित ऐतिहासिक गणेश मंदिर में एक बार फिर चमत्कार देखा जा रहा है. लगभग 400 साल पुराना यह मंदिर अष्टकोणीय सिद्धिविनायक मंदिर के नाम से जाना जाता है. देश में इस तरह का यह दूसरा मंदिर है.

माना जाता है कि 400 साल पहले तालाब की खुदाई के दौरान भगवान गणेश की स्वयंभू प्रतिमा मिली थी. इसके बाद मंदिर का निर्माण हुआ और प्रतिमा को विराजमान किया गया. आश्चर्य की बात यह रही कि यह प्रतिमा अपने आप बढ़ने लगी. तब शंकराचार्य ने विशेष पूजा के बाद भगवान गणेश के सिर पर कील ठोक दी. इसके बाद प्रतिमा की वृद्धि रुक गई थी.

400 साल पहले तालाब की खुदाई के दौरान मिली थी प्रतिमा

अब चार शताब्दियों बाद प्रतिमा फिर से बढ़ने लगी है. हालांकि इस बार यह सीधी ऊपर की ओर नहीं बढ़ रही है, बल्कि भगवान गणेश के माथे पर नया हिस्सा उभर आया है. यह उभरा हिस्सा करीब चार इंच तक दिखाई देने लगा है. मंदिर की सेवा पिछले छह पीढ़ियों से आठले परिवार कर रहा है. वर्तमान में 81 वर्षीय गोविंद राव आठले मंदिर के सेवादार हैं. वे रोजाना पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

Advertisement

चार शताब्दियों बाद फिर से बढ़ी गणेश जी की प्रतिमा 

माना जाता है कि भगवान गणेश यहां रिद्धि और सिद्धि के साथ विराजमान हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. भक्त अपनी इच्छा पूरी करने के लिए पीले कपड़े में नारियल, सुपारी, जनेऊ और सिक्का बांधकर अर्पित करते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement