मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला एसपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एसपी खुद अपने हाथों से कुछ घायल लोगों मरहम पट्टी करते नजर आ रहे हैं यानी कि उनका उपचार कर रहे हैं.
इस वीडियो के बारे में पूछे जाने पर एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि वो सोमवार को राजगढ़ एसपी कार्यालय से ब्यावरा जा रहे थे. तभी रास्ते में खुरी गांव के समीप तीन बाइक सवार घायल अवस्था में सड़क किनारे बैठे दिखे. तीनों सड़क हादसे का शिकार होने के बाद जख्मी हो गए थे.
यह उन्होंने रुकना उचित समझा और अपनी सरकारी गाड़ी से FIRSTAID बॉक्स को निकलवाया. साथ ही एंबुलेंस को कॉल करवाया.
इस बीच एसपी ने घायलों का प्राथमिक उपचार अपने हाथों से किया. फिर उन्हें सहारा देकर एम्बुलेंस में बैठाया और ब्यावरा सिविल अस्पताल रेफर करवाया. देखें Video:-
यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स राजगढ़ एसपी के इस नेक कार्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं.