scorecardresearch
 

70 गांवों के किसानों का MP में हल्ला बोल, बीमा क्लेम और मुआवजा नहीं मिला तो आमरण अनशन की चेतावनी

MP News: किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का न तो बीमा क्लेम मिला और न ही मुआवजा मिला है. आफत ऐसे है कि इस बार लौटते मानसून ने खड़ी सोयाबीन की फसल को चौपट कर डाला.

Advertisement
X
पचोर तहसील में किसानों का धरना.(Photo:screengrab)
पचोर तहसील में किसानों का धरना.(Photo:screengrab)

MP News: राजगढ़ जिले के 70 गांवों के किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. किसान अपने-अपने गांवों से ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालते हुए पचोर मंडी पहुंचे और मंडी परिसर में प्रदर्शन करने के बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इसके पश्चात सभी किसान तहसील प्रांगण में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे.

पचोर तहसील क्षेत्र के किसानों का कहना है कि बीते वर्ष ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का न तो बीमा क्लेम मिला और न ही सरकार की ओर से मुआवजा राशि.

वहीं, इस बार लौटते मानसून की अंतिम बारिश ने पककर खड़ी सोयाबीन की फसल को चौपट कर दिया. बावजूद इसके प्रशासन ने अब तक कोई सर्वे नहीं कराया.

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि अगले 10 दिनों में फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा राशि प्रदान नहीं की गई तो सभी 70 गांवों के किसान मिलकर आमरण अनशन पर बैठेंगे. 

प्रदर्शनकारी किसानों ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका आंदोलन पूरी तरह गैर-राजनीतिक है और भाजपा या कांग्रेस से उन्हें कोई सरोकार नहीं है. उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि फसलों के नुकसान की भरपाई जल्द की जाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement