खरगोन में तालाब में नहाने के लिए उतरी तीन मासूमों में दो बहनों की डूबने से मौत हो गई. मरने वाली दोनों बच्चियों की उम्र 10 और 11 साल थी. वहीं 12 साल के एक लड़के को गांव के लोगों ने किसी तरह बचा लिया. इस हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया.
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के कुंडिया तालाब में डूबने से दो मासूम लड़कियों की दर्दनाक मौत हो गई. गांव के तीन बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे. इसमें 10 और 11 साल की दो लड़की और 12 साल का एक लड़का शामिल था. तालाब में नहाने के लिए उतरने के दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए.
गहरे पानी में जाते ही दोनों बहनें चंदा और राधा डूबने शोर मचाने लगीं. शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए और तालाब में कूदकर डूब रहे 12 वर्षीय कृष्णा पिता कोलिय को बचा लिया. लेकिन चंदा और उसकी चचेरी बहन राधा काफी अंदर चली गई थी. इस कारण उन दोनों को नहीं निकाला जा सका.
इस तरह दोनों चचेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई. इसके बाद गांव के ही लोगों ने तालाब में कूदकर दोनों के शव को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई. फिर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है.