मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा. विपक्षी दल कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह राज्य में किसानों की दुर्दशा और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को उजागर करने के लिए विरोध प्रदर्शन करेगी. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा कि वे सोमवार को सुबह 11 बजे भोपाल में राज्य विधानसभा का घेराव भी करेंगे.
राज्य विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि पांच दिवसीय सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा सचिवालय को विधायकों की ओर से 888 तारांकित प्रश्न, 178 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और एक स्थगन प्रस्ताव सहित 1,766 प्रश्नों की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि मौजूदा विधानसभा का यह चौथा सत्र है.
इससे पहले शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भोपाल में विधानसभा परिसर में सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया.
हंगामेदार रहने वाला है सत्र
कांग्रेस ने कहा कि वह शीतकालीन सत्र के दौरान 'उर्वरक की कमी, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे' उठाएगी. कांग्रेस सदन शुरू होने से ठीक पहले सुबह 11 बजे विरोध प्रदर्शन करेगी. इस विरोध प्रदर्शन में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे जो विधानसभा घेराव करेंगे. विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस विधायक सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने विधानसभा के अंदर जाएंगे. यह सत्र हंगामेदार रहने वाला है, क्योंकि कांग्रेस ने किसान, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे विभिन्न मुद्दों पर सत्तारूढ़ भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई है. इसके अलावा, हाल ही में ईडी के छापे के बाद मनोज परमार और उनकी पत्नी की मौत भी कांग्रेस की तरफ से उठाए जाने वाले मुद्दों में शामिल हैं.
विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार मध्य प्रदेश में अपने एक साल के शासन में विफल रही है. उन्होंने कहा, "भाजपा किसानों को खाद उपलब्ध कराने में विफल रही. इसने युवाओं को 2 लाख नौकरियां देने का वादा किया, लेकिन विफल रही. सरकार ने कहा कि वह 'लाडली बहना' कार्यक्रम (महिलाओं के लिए) के तहत 3,000 रुपये प्रति माह प्रदान करेगी, लेकिन विफल रही. भाजपा ने गेहूं और धान के लिए क्रमशः 3,100 रुपये और 2,700 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य का वादा किया, लेकिन विफल रही."
सिंघार ने कहा कि मोहन यादव सरकार कर्ज लेकर चल रही है. हम ऐसे मुद्दों पर सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख पटवारी ने कहा कि वे भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए राज्य विधानसभा का घेराव करेंगे, उन्होंने कहा कि भाजपा अपने चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रही है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और देश में आर्थिक अराजकता है और इसे केवल जाति आधारित जनगणना के माध्यम से हल किया जा सकता है, जिसकी कांग्रेस विभिन्न स्तरों पर मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन के लिए राज्य भर से पार्टी कार्यकर्ताओं को जुटाया है.