scorecardresearch
 

MP के शाजापुर में संघ का कुंभ, 1450 स्वयंसेवकों और प्रचारकों को लगेगा जमावड़ा

RSS के कार्यकर्ता सम्मेलन में इंदौर और उज्जैन संभाग से संघ  के प्रचारक और लगभग 1450 स्वयंसेवक सहित अन्य पदाधिकारी इस सम्मेलन में शामिल होंगे. सम्मेलन में क्षेत्रीय समन्वय बैठक भी होंगी. 

Advertisement
X
(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मालवा प्रांत का कार्यकर्ता सम्मेलन 8, 9 और 10 दिसंबर को शाजापुर में होना है. कार्यकर्ता सम्मेलन में इंदौर और उज्जैन संभाग से संघ  के प्रचारक और लगभग 1450 स्वयंसेवक सहित अन्य पदाधिकारी इस सम्मेलन में शामिल होंगे. सम्मेलन में क्षेत्रीय समन्वय बैठक भी होंगी. 

आयोजन में मालवा प्रांत के प्रचारक और प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे. संघ ने अपने कार्यों के लिए मप्र को तीन भागों में बांटा हैं. जिनमें मध्यभारत, महाकौशल और मालवा प्रांत और इसके अलावा छत्तीसगढ़. ये चारों प्रांत मिलकर मध्य क्षेत्रीय भाग कहलाते हैं. तीन दिन चलने वाली बैठकों में विभाग प्रचारक से लेकर क्षेत्रीय प्रचारक शामिल होंगे.

बता दें कि बीते 24 नवंबर शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर दुपाड़ा मार्ग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन का भूमिपूजन नगर संघ चालक दिग्दर्शनसोनी ने किया था.

इस अवसर विभाग प्रचारक दिनेश तेजरा, विभाग बौद्धिक प्रमुख संदीप राठौर, जिला प्रचारक ध्रुव वर्मा, जिला संपर्क प्रमुख मुकेश सक्सेना, नगर कार्यवाह जीवनसिंह परिहार, जिला बौद्धिक प्रमुख प्रबोध रोकड़े, बस्ती प्रमुख हरि ठोमरे, महेंद्र परमार, तरुण त्रिवेदी, भंवरसिंह राठौर सहित शाजापुर नगर के स्वयंसेवक  उपस्थित थे. स्वयंसेवक प्रांतीय  कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को जुटाना और तैयारियों अंतिम रूप देने दिन-रात जुटे हुए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement