पुलिस जवानों और अफसरों में रील बनाने की खुमारी सिर चढ़ कर बोल रही है. कोई वर्दी में थाने के बाहर तो कोई थाने के अंदर रील बना रहा है. मध्य प्रदेश के रीवा की एक लेडी सुपरकॉप की भी एक रील सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस की किरकिरी हो गई. मामले को आईजी ने गंभीरता से लेते हुए हिदायत दी है. साथ ही रीवा जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं.
आईजी रीवा ने पुलिसकर्मियों के रील बनाने और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही रील बनाने वाली पुलिस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया में सगरा थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा की रील वायरल हुई थी. देखें REEL:-
थाना प्रभारी ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'आरजू' के रोमांटिक सॉन्ग ''तेरे दिल में हम आ गए...' के बोल पर थाने के अंदर ही रील बना ली. इस रील के सोशल मीडिया में वायरल होते ही तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. देखें REEL:-
इस वीडियो को लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. यहां तक कि यूजर्स यह कह रहे हैं कि इन्हें पुलिस की नौकरी छोड़कर फिल्मों में हाथ आजमाना चाहिए.
इससे पुलिस की खूब किरकिरी हुई. पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे. लिहाजा, गौरव राजपूत (आईजी रीवा जोन) ने रील बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कोई भी पुलिस की वर्दी-वेपन, गाड़ी, थाना आदि में रील बनाते पाया गया तो उसकी खैर नहीं है.
आदेश में लिखा है- ''प्रायः देखा जा रहा है कि बहुत से पुलिसकर्मी वर्दी में अथवा सिविल में अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल या अपलोड करते हैं. पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहकर किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा ऐसा किया जाना अनुशासन के विपरीत होकर उसकी पद और गरिमा के भी प्रतिकूल है. जिससे आज जनता के मध्य पुलिस की छवि पर भी अत्यधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, इसलिए रीवा, सीधी, सतना, मैहर सिंगरौली और मऊगंज के अधीनस्थ समस्त पुलिसकर्मियों को कड़ी हिदायत दी जाती है.
विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य कोई भी ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर न प्रेषित करें. जिससे पुलिस विभाग की गरिमा को क्षति पहुंचे. अगर कोई भी पुलिसकर्मी ऐसा करता है तो उसके जिम्मेदार वो खुद होंगे और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.''