scorecardresearch
 

IAS अनुराग जैन को मिला एक साल का सेवा विस्तार, बने रहेंगे मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन को सेवानिवृत्ति से ठीक पहले एक साल का कार्यकाल विस्तार मिला है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसकी घोषणा करते हुए उन्हें बधाई दी और राज्य के विकास में उनके अनुभव और प्रयासों की सराहना की. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी जैन अक्टूबर 2024 में 35वें मुख्य सचिव बने थे. उनका कार्यकाल अगस्त 2025 में पूरा होना था, लेकिन अब वो अगले एक साल तक पद पर बने रहेंगे.

Advertisement
X
 आईआईटी से पढ़े हुए हैं अनुराग जैन (Photo: X/@DrMohanYadav51)
आईआईटी से पढ़े हुए हैं अनुराग जैन (Photo: X/@DrMohanYadav51)

मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक साल का सेवा विस्तार देने का फैसला लिया है. सेवानिवृत्ति से पहले उन्हें यह सेवा विस्तार दिया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर इसकी घोषणा करते हुए जैन को शुभकामनाएं दीं. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस फैसले को लेकर सीएम ने कहा, 'मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक वर्ष का कार्यकाल विस्तार मिलने पर हार्दिक बधाई, आपके लंबे प्रशासनिक अनुभव, नवाचार और सतत प्रयासों से प्रदेश की विकास यात्रा नए आयाम स्थापित करे, यही शुभकामनाएं.'

1989 बैच के IAS हैं अनुराग जैन

अनुराग जैन 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं. उन्होंने 3 अक्टूबर 2024 को मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था. उनका कार्यकाल अगस्त 2025 में समाप्त होना था, लेकिन अब यह अगस्त 2026 तक बढ़ा दिया गया है.

जैन का जन्म 11 अगस्त 1965 को ग्वालियर में हुआ था. जून 1990 में सागर जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में उनकी पहली नियुक्ति हुई थी. इसके बाद उन्होंने मंडला, मंदसौर और भोपाल जिलों में कलेक्टर के रूप में काम किया. राज्य शासन में उन्होंने सचिव, प्रमुख सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव जैसे महत्वपूर्ण दायित्व निभाए हैं.

Advertisement

आईआईटी खड़गपुर से की है पढ़ाई

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी अनुराग जैन ने कई अहम पदों पर कार्य किया है. वो केंद्र सरकार की विभिन्न नीतिगत पहलों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. जैन 1986 में आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की थी.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement