मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक टीचर पति ने अपनी पत्नी की याद में राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर बनवाया है. पत्नी के लिए पति के प्रेम की छतरपुर ही नहीं पूरे सूबे में चर्चा हो रही है. इसके चलते ही इन दिनों हर शख्स की जुबान पर टीचर का नाम है. टीचर ने लोगों से मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की है.
दरअसल, छतरपुर के उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ाने वाले बीपी चंदसौरियां की पत्नी की 30 नवंबर 2016 को मौत हो गई थी. इसके बाद वो काफी टूट गए थे. मगर, पत्नी का प्रेम ही उनके लिए सबसे बड़ी ताकत थी. जिसको जीवंत रूप देने के लिए मंदिर बनवाने के फैसला लिया.
अब वो शुभ घड़ी आ गई है- बीपी चंदसौरियां
चंदसौरियां ने मोहब्बत की मिसाल पेश करते हुए करीब डेढ़ करोड़ की लागत से राधा-कृष्ण मंदिर बनवाया. उन्होंने बताया कि अपने मन की बात सुनी और राधा-कृष्ण का भव्य और दिव्य मंदिर बनवाने का निर्णय लिया. इसके बाद 13 मई 2017 को नरसिंह धाम मंदिर परिसर भूमि पूजन किया. अब वो शुभ घड़ी आ गई, जब प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है.
23 मई से 27 मई तक होगी रासलीला
उन्होंने बताया कि 23 मई से 27 मई तक वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जाएगा. साथ ही 25 मई से 29 मई तक प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ होगा, जो कि पंडित गंगाधर पाठक आचार्य कराएंगे. इसी क्रम में 28 मई को प्रतिमाओं का नगर भ्रमण नरसिंह मंदिर से छत्रसाल चौराहा होते हुए बस स्टैंड चौक बाजार महल रोड होते हुए नरसिंह मंदिर परिसर तक होगा.
कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं 50 हजार से अधिक लोग
इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम 29 मई को होगा. वहीं, अगले दिन विशाल भंडारा आयोजित जाएगा. इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.