scorecardresearch
 

'आज भाई ट्रेन से रेस लगाएगा...', पत्नी चली गई मायके, गुस्साए पति ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी कार

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में कार प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर चढ़ा दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। उसकी पत्नी मायके चली गई थी जिससे वह भड़का हुआ था. कार ट्रेन के पास पहुंच गई, पर कोई हादसा नहीं हुआ. आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लिया, कार जब्त कर ली और मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
पत्नी चली गई मायके तो गुस्साए पति ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी कार (Photo- screengrab- ITG)
पत्नी चली गई मायके तो गुस्साए पति ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी कार (Photo- screengrab- ITG)

आपने नशे में लोगों को अक्सर ये कहते सुना होगा- आज तेरा भाई गाड़ी चलाएगा या आज तेरा भाई पार्टी देगा. लेकिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर से ऐसी तस्वीर सामने आई जैसे भाई ने ट्रेन से ही रेस लगा दी. यहां प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अचानक एक कार पहुंच गई वो भी उस वक्त, जब ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी. जी हां, ये कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि हकीकत है. बुधवार रात करीब 7 बजे, लखनऊ-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची, तभी एक युवक अपनी सफेद रंग की कार लेकर ट्रेन के एकदम बगल में जा पहुंचा.

इसके बाद कार प्लेटफॉर्म पर थी और बगल में ट्रेन. इस घटना से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया और आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दी. प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ के जवान तुरंत हरकत में आए और कार को बाहर निकलवाया. मालूम हुआ कि आरोपी नशे में चूर था और  उसने पत्नि के मायके चले जाने के चलते गुस्से में प्लेटफार्म पर कार चला दी थी.

युवक की पहचान आदित्यपुरम निवासी नितिन सिंह राठौर के रूप में हुई हैनितिन सिंह ने न सिर्फ अपनी जान को खतरे में डाला, बल्कि सैकड़ों यात्रियों की जान भी जोखिम में डाल दी. चश्मदीदों का कहना है, 'अगर कार की रफ्तार थोड़ी और तेज होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.' फिलहाल आरपीएफ और जीआरपी ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उस पर भारी जुर्माना लगाया गया है. साथ ही मामले की जांच जारी है.

Advertisement

आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसे शराब पीने का लत है और इसी बात को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई. इसको लेकर आए गुस्से में उसने कार को प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दिया था. रेलवे पुलिस युवक को कार सहित थाने ले गई और उस पर रेलवे अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है. इस सबके बीच सवाल यह उठता है कि आखिर सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद एक कार प्लेटफॉर्म तक कैसे पहुंच गई? और क्या ऐसी लापरवाही को रोका जा सकता है?
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement