scorecardresearch
 

22 जनवरी को एमपी में रहेगा ड्राई-डे, बंद रहेंगी शराब और भांग की दुकानें

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में ड्राई-डे घोषित किया है. पूरे प्रदेश में शराब और भांग की दुकानें बंद रहेगी. इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राज्य में ड्राई-डे घोषित किया था.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री मोहन यादव (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री मोहन यादव (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में ड्राई-डे घोषित किया है. पूरे प्रदेश में शराब और भांग की दुकानें बंद रहेगी.

इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में ड्राई-डे घोषित किया था.

सिगरेट की दुकानें, मीट शॉप्स और शराब के ठेके बंद करने की मांग

ऐसी ही मांग चंडीगढ़ में की जा रही थी. इसको लेकर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से मांग की गई थी. इसके तहत 22 जनवरी को चंडीगढ़ की सभी सिगरेट की दुकानें, मीट शॉप्स और शराब के ठेके बंद रहे. इसके लिए महिला सुंदरकांड सभा ने चिट्ठी लिखी थी.

22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर के विद्वानों और चोटी के ज्योतिषाचार्य से प्राण प्रतिष्ठा के समय को निर्धारित करने के लिए कहा था.

Advertisement

84 सेकेंड का होगा शुभ मुहूर्त

इसमें से काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने जो मुहूर्त चुना उसे सबसे सटीक मानकर उसे बहुत में रामलला की स्थापना की जाएगी. माना जा रहा है कि शुभ मुहूर्त का यह क्षण 84 सेकंड का मात्र होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. 

यूं तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की स्थापना के लिए कई तारीखों के विकल्प दिए थे जिसमें 17 जनवरी से 25 जनवरी तक के 5 तारीख थे, लेकिन काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने 22 जनवरी तारीख और एक मुहूर्त चुना. इन विद्वान ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, 22 जनवरी मुहूर्त के  लिहाज से कई वाणों से दोष मुक्त है। यह तारीख और यह मुहूर्त अग्निबाण मृत्युबाण,चोरवाण, नृपवाण और रोगवान से मुक्त है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement