मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में आयोजित हुई इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की सालाना बैठक में हंगामा हो गया. अलग-अलग शहरों से आए डॉक्टरों के बीच जमकर हाथापाई हुई. इस दौरान खूब गाली-गलौच भी हुआ.
अब डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. पूरे मामले की आईएमए प्रदेश अध्यक्ष ने जांच कराने की बात कही है. साथ ही दोषी डॉक्टर सदस्यों पर सख्त एक्शन लेने के संकेत दिए हैं.
दरअसल, जबलपुर में आईएमए मध्यप्रदेश स्टेट की वार्षिक काउंसिल बैठक आयोजित की जा रही थी. बैठक में इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल के डॉक्टर सदस्य भी शामिल हुए थे.
देखें वीडियो...
बैठक शुरू होने के पहले आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र पांडे ने स्वागत भाषण देना शुरू किया. इस दौरान डॉ. पांडे ने कुछ डॉक्टरों पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया. भोपाल, इंदौर और ग्वालियर आईएमए के सदस्यों के बारे में की गई टिप्पणी से ग्वालियर से आए सदस्यों ने विरोध जताया.
गेट आउट कहने पर हुई हाथापाई
ग्वालियर के सदस्यों द्वारा विरोध जताने पर डॉ. पांडे ने मंच से ही उन्हें 'गेट आउट' कहा. इस पर दूसरे डॉक्टरों का पारा चढ़ गया. मंच पर मौजूद ग्वालियर आईएमए के सदस्य ने डॉक्टर पांडे को मंच से धक्का देकर उतार दिया. वहीं, दूसरे डॉक्टरों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. विवाद बढ़ता देख आईएमए जबलपुर के पदाधिकारियों द्वारा बीच-बचाव कर विवाद शांत कराया.

डॉ. अमरेंद्र पांडे ने मांगी माफी
काफी देर चले हंगामे के बाद के बाद आईएमए के सदस्यों के कहने पर डॉ. अमरेंद्र पांडे ने अपने व्यवहार पर खेद व्यक्त कर सभी से माफी मांगी. मगर, डॉ. पांडे ने कहा है कि ग्वालियर और इंदौर के सदस्य आईएमए के हेडक्वाटर को जबलपुर से छीनना चाहते हैं. यही वजह है कि जानबूझकर विवाद खड़ा किया गया.

वीडियो सामने आने पर जांच कराने की बात
आईएमए की बैठक में हुए इस झगड़े का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब इस संबंध में आईएमए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश पाठक से पूछा गया, तो उन्होंने वीडियो की जांच कर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिए जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि दोषी पाए जाने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही उन्होंने इस हंगामे पर खेद जताया है.