scorecardresearch
 

MP: सिपाही ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, परिजन बोले- सीनियर करता था परेशान

मध्य प्रदेश के दतिया में एक दुखद घटना सामने आई है. थाने में तैनात एक सिपाही ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी. इस घटना को लेकर जिले के एसपी ने अफसोस जताया है. वहीं मृतक के परिजन ने सिपाही के एक सीनियर अफसर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिवार वालों का कहना है कि सिपाही प्रताड़ना के कारण डिप्रेशन में आ गया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक सिपाही ने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी. घटना के वक्त वह थाने में ड्यूटी पर तैनात था. वहीं दूसरी तरह मृतक के परिजनों का आरोप है कि सीनियर अफसर की प्रताड़ना से तंग आकर उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर हुआ. क्योंकि वह काफी समय से डिप्रेशन में था. 

एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार घटना की बाबत दतिया के एसपी विरेंद्र मिश्रा ने बताया कि  दातिया के इंदरगढ़ थाना में ड्यूटी पर तैनात सिपाही विवेक शर्मा ने गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. इसके बाद बुरी तरह से जख्मी हालत में साथी सिपाहियों ने उसे पास के अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

एसपी ने घटना पर जताया अफसोस
इस घटना को लेकर अफसोस जताते हुए एसपी ने कहा कि मैं इस मामले की जांच पर खुद नजर रख रहा हूं. यह घटना पूरे पुलिस विभाग के लिए काफी दुखद है. आखिर किन कारणों से सिपाही विवेक शर्मा ने यह कदम उठाया, इसका जल्द ही पता लगा लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें : Telangana : रिकवरी एजेंट से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, ऐप से लिया था लोन 

Advertisement

सीनियर पदाधिकारी की प्रताड़ना से था परेशान: परिजन
इधर, मृतक विवेक शर्मा के ससुर ने आरोप लगाया है कि उनके दमाद को थाने में एक वरीय पदाधिकारी काफी दिनों से परेशान कर रहा था. इस कारण वह डिप्रेशन में चला गया था. यही वजह है कि प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया और अपनी जान ले ली. 

मृतक के ससुर ने बताया कि उनकी पोस्टिंग बस स्टैंड के आउटपोस्ट पर थी. वहां से हाल ही में उन्हें थाना में शिफ्ट कर दिया गया था. इसके बाद से ही वह परेशान रहने लगे थे. बताया जाता है कि मृतक की एक 5 साल की बेटी और नवजात लड़का है. मृतक मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement