मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक (पीए) रवि विजयवर्गीय पर सोमवार को एक कैब ड्राइवर ने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार यह घटना इंदौर के पलासिया क्षेत्र में उस समय हुई जब एक मामूली बहस के बाद स्थिति हिंसक हो गई. आरोपी कैब ड्राइवर शैलेश अहिरवार (48) को घटना के 15 मिनट के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रवि विजयवर्गीय के बच्चों ने एक ऐप के जरिए रेलवे स्टेशन जाने के लिए टैक्सी बुक की थी. जब कैब ड्राइवर मौके पर पहुंचा, तो लगेज की संख्या को लेकर रवि विजयवर्गीय और ड्राइवर के बीच बहस हो गई. बहस बढ़ने पर शैलेश अहिरवार ने चाकू निकालकर उन पर हमला कर दिया.
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) तुषार सिंह ने जानकारी दी कि हमले में रवि विजयवर्गीय के हाथ, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं. उन्हें तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई है और वह खतरे से बाहर हैं.
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे 15 मिनट के अंदर पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से हमला करने में इस्तेमाल किया गया चाकू और कैब भी बरामद कर ली है.
एसीपी तुषार सिंह ने बताया कि आरोपी शैलेश अहिरवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि हमले की मंशा केवल बहस के चलते थी या इसके पीछे कोई और कारण भी था इसकी जांच कर रही है.