MP की राजधानी भोपाल के होशंगाबाद रोड पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मिसरोद से भोपाल की ओर आ रही एक कार अचानक सड़क पर आग का गोला बन गई. कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें एक युवक कार चला रहा था और उसके साथ दो महिलाएं बैठी थीं. घटना के वक्त कार होशंगाबाद रोड पर तेजी से आगे बढ़ रही थी कि अचानक उसमें धुआं उठने लगा. देखते ही देखते आग की लपटें भी दिखाई देने लगीं.
सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों ने तुरंत कार सवारों को आवाज देकर आग लगने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही चालक ने तुरंत कार रोक दी और सभी लोग बिना देर किए कार से बाहर निकल आए. समय रहते बाहर निकलने की वजह से तीनों की जान बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
यहां देखें Video...
यह भी पढ़ें: दिल्ली: यशोभूमि फ्लाईओवर के पास आपस में टकराने के बाद दो कार में लगी आग, जिंदा जल गया शख्स
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. बागसेवनिया इलाके से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. कार से निकल रही आग और धुएं ने कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल भी बना दिया. लोगों ने दूर खड़े होकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि गाड़ी को बचाया नहीं जा सका.
घटना में गनीमत यह रही कि तीनों सवार सुरक्षित बाहर निकल आए. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ होगा. सड़क पर गुजरते लोगों की सूझबूझ और कार सवारों की फुर्ती ने एक बड़े हादसे को टाल दिया.