scorecardresearch
 

30 हजार की सैलरी में कैसे बना ली 7 करोड़ की प्रॉपर्टी...? हेमा मीणा ने कहा- पिता और भाई ने खरीदकर दान में दी

Bhopal Lokayukta Raid: भोपाल में 30 हजार रुपये महीने की सैलरी वाली इंजीनियर अपने 40 कमरों वाले बंगले में दो दर्जन कर्मचारियों से वॉकी टाकी पर बात करती थी. लोकायुक्त टीम से इंजीनियर हेमा ने कहा कि ये जमीनें मेरे पिता और भाई ने खरीदकर दान में दी हैं. हेमा के पास अब तक करीब 7 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी मिली है.

Advertisement
X
पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में रहीं प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा. (File Photo)
पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में रहीं प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा. (File Photo)

मध्य प्रदेश के भोपाल में महिला असिस्टेंट इंजीनियर के फार्म हाउस पर लोकायुक्त की रेड चल रही है. वहीं इसी बीच इंजीनियर को नौकरी से हटा दिया गया है. महिला इंजीनियर हेमा मीणा के यहां करीब सात करोड़ की संपत्ति मिली है. इसको लेकर हेमा मीणा का कहना है कि यह संपत्तियां उन्हें उनके पिता और भाई ने खरीदकर दान में दी हैं. फिलहाल लोकायुक्त टीम मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. जरूरत पड़ने पर हेमा के द्वारा बताए जाने वाले विभाग के अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की जा सकती है.

गुरुवार को लोकायुक्त के छापे में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की संविदा सहायक इंजीनियर हेमा मीणा की करोड़ों की संपत्ति का पता चला है. लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, संविदा पर नौकरी करने वाली सहायक इंजीनियर हेमा मीणा का मासिक वेतन 30 हजार रुपये है, लेकिन हेमा ने 13 साल की नौकरी में आय से 332% अधिक संपत्ति अर्जित कर ली.

वेतन के हिसाब से 18 लाख होनी चाहिए थी संपत्ति

वेतन के हिसाब से हेमा की संपत्ति ज्यादा से ज्यादा 18 लाख रुपये होनी चाहिए थी. अब तक हेमा के पास 7 करोड़ की संपत्ति मिल चुकी है. अभी बैंक और दूसरे दस्तावेजों की जांच होनी है.

हेमा मीणा अपने पिता के नाम पर दर्ज जमीन पर बने 40 कमरों के बंगले पर रहती हैं. इसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. इसके अलावा फार्म हाउस पर 30 से ज्यादा विदेशी नस्ल के लाखों की कीमत के कुत्ते भी मिले हैं. 60 से 70 अलग-अलग ब्रीड की गायें मिली हैं.

Advertisement

दो दर्जन कर्मचारियों से वॉकी टॉकी पर बात करती थी इंजीनियर

फार्म हाउस में स्पेशल रूम, महंगी शराब और सिगरेट... इंजीनियर का लाइफस्टाइल कर देगा हैरान

हेमा मीणा की अमीरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 20000 स्क्वायर फीट वाले परिसर में मौजूद अपने दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों से बात करने के लिए वॉकी टॉकी से बात करती थीं. वही रोटी बनाने की मशीन भी रखी गई थी, जो कुत्तों के खाना बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती थी. इस मशीन की कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है.

छापेमारी के बीच हेमा मीणा को नौकरी से हटाया गया

छापेमारी के बीच असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा को नौकरी से हटा दिया गया है. कॉर्पोरेशन के चेयरमैन आईपीएस कैलाश मकवाना ने इस संबंध में विभाग के एमडी उपेंद्र जैन को निर्देश जारी किए हैं. चेयरमैन ने संविदा पर नौकरी कर रही प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा है. 

इंजीनियर हेमा मीणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट इंजीनियर (संविदा) के पद पर थीं. हेमा के यहां लोकायुक्त ने छापा मारा तो करीब सात करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी मिली. अभी इंजीनियर के यहां से मिली संपत्ति का आकलन जारी है. लोकायुक्त टीम ने छापा मारा तो 30 हजार रुपये महीना सैलरी पाने वाली इंजीनियर की संपत्ति और आलीशान लाइफस्टाइल देख अधिकारी हैरान रह गए.

यह भी पढ़ेंः एक करोड़ का बंगला, खेत और मशीनें... 30 हजार सैलरी वाली इंजीनियर के यहां मिली 7 करोड़ की प्रॉपर्टी

Advertisement

छापे के दौरान सामने आया कि इंजीनियर के फार्म हाउस में एक स्पेशल रूम बनाया गया था, जिसमें महंगी शराब के साथ ही सिगरेट मौजूद थीं. इंजीनियर को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. टीम को 2 ट्रकों के साथ ही एक टैंकर और महिंद्रा थार समेत 10 गाड़ियां मिली हैं.

इंजीनियर की अकूत संपत्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 30 हजार रुपये महीना की तनख्वाह होने के बाद भी उसके फार्म हाउस से 30 लाख रुपये कीमत का 98 इंच का टीवी मिला है.

फार्म हाउस में स्पेशल रूम, महंगी शराब और सिगरेट... इंजीनियर का लाइफस्टाइल कर देगा हैरान

हेमा मीणा के घर और फार्म हाउस पर छापे का आज दूसरा दिन है. इंजीनियर हेमा मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी. इसके बाद लोकायुक्त ने रेड की.

फार्म हाउस पर ट्रक, महिंद्रा थार के साथ ही कई विदेशी डॉग्स मिले

 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त टीम को अब तक सात करोड़ की प्रॉपर्टी का पता लगा है. इसमें जमीन, गाड़ियां, बिलखिरिया स्थित फार्म में आलीशान बंगला, फॉर्म हाउस, लाखों के कृषि उपकरण, कई विदेशी डॉग्स और डेयरी मिली है. फार्म हाउस पर कई विदेश नस्ल के डॉग मिले हैं. लगभग 60 से 70 अलग-अलग ब्रीड की गायें भी मौजूद हैं.

लोग बोले- कुछ साल पहले ऐसी नहीं थी हेमा मीणा के परिवार की आर्थिक हालत

Advertisement

फार्म हाउस में स्पेशल रूम, महंगी शराब और सिगरेट... इंजीनियर का लाइफस्टाइल कर देगा हैरान

हेमा मीणा को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले हेमा मीणा के परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी. अचानक कुछ साल में ऐसा क्या हो गया कि करोड़ों की संपत्ति खड़ी
कर दी. 

डीएसपी बोले-  साल 2020 में मिली थी आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत

लोकायुक्त टीम को लीड कर रहे DSP संतोष शुक्ला का कहना है कि इंजीनियर हेमा मीणा के खिलाफ 2020 में शिकायत मिली थी, जिसमें आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की बात कही गई थी. यह संविदा के पद पर हैं और इनका वेतन काफी कम है.

फार्म हाउस में स्पेशल रूम, महंगी शराब और सिगरेट... इंजीनियर का लाइफस्टाइल कर देगा हैरान

इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि हेमा ने अपने पिता के नाम पर जमीन खरीदकर निर्माण कराया है. बहुत सारी एग्रीकल्चर लैंड भी खरीदी है. एग्रीकल्चर इक्विपमेंट परचेज किए हैं. इनके पास ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, गाड़ियां, भूसा बनाने की मशीन है.

तीन जगहों पर की जा रही है चेकिंग

डीएसपी ने कहा कि हेमा की संपत्तियों को जब इनकी आय के साथ एनालाइज किया गया तो इनकी संपत्तियां 332 प्रतिशत ज्यादा पाई गईं. तीन जगह सर्च की जा रही है.

अभी जो चीजें मिल रही हैं, उसके लिए लोक निर्माण विभाग की टीम बुलाई है, जो बिल्डिंग का वैल्युवेशन करेगी. इसी के साथ पशुपालन विभाग की टीम भी बुलाई गई है. कुछ सामान का एनालाइज किया जा रहा है. वह हाउसिंग बोर्ड का भी हो सकता है.

Advertisement
Advertisement