scorecardresearch
 

काल बनकर आ रहे डंपर को देख अपने 2 बेटों को बचाया... लेकिन खुद की जान नहीं बचा सका पिता, दबने से मौत

ठेलेवाले ने बेकाबू डंपर को अपनी ओर आता देखा तो सबसे पहले उसने बच्चों की पीछे खेत की तरफ धकेल दिया. खुद भी भागने का प्रयास किया, लेकिन पैर फिसलने के कारण वह डंपर की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement
X
बच्चों को बचाने में डंपर के नीचे दब गया पिता.
बच्चों को बचाने में डंपर के नीचे दब गया पिता.

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां कार को बचाने के चक्कर में डंपर पलट गया. इसकी चपेट में आने से सड़क किनारे पोहा बेच रहे दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है.

घटना श्योपुर- बारां हाइवे पर गांव अजापुरा के पास तिराहे की है. जहां सोमवार सुबह नरेंद्र प्रजापति पोहे का ठेला लगाकर अपने दो बच्चों के साथ बैठे हुए थे. इसी दौरान कार को बचाने के चक्कर में डंपर अनियंत्रित हो गया.

नरेंद्र ने बेकाबू डंपर को अपनी ओर आता देखा तो सबसे पहले उसने बच्चों की पीछे खेत की तरफ धकेल दिया. खुद भी भागने का प्रयास किया, लेकिन पैर फिसलने के कारण वह डंपर की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

पुलिस और ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत की. जिसके बाद ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला गया. ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले में देहात थाना पुलिस ने मृतक नरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर डंपर के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement