'बहुत समय पहले की बात है. बड़ी लंबी कहानी है. वक्त लगेगा बताने में' टाइप दौर जितनी जल्दी छटे उतना बेहतर है. जमाना फास्ट हो गया है लेकिन इमोशंस आज भी
वैसे ही हैं, जैसे सालों पहले हुए करते थे. कुछ कहानियां होती तो लंबी हैं लेकिन कई बार उनको बयां करने के लिए चंद अल्फाज ही काफी
होते हैं. आगे पढ़िए कम शब्दों में जिंदगी का दर्द बयां करती 5 छोटी कहानियां, कुछ नए अंदाज में.
1. उसकी जिंदगी का सबसे अच्छा अभिनय वो था...जब बिछड़ते वक्त उसने मुस्कुरा कर कहा था, 'मेरे लिए कभी परेशान मत होना. मैं खुश हूं.'
2. नैतिकता के आधार पर वो उन दोनों की जिंदगी से वॉक आउट कर जाता है. उसकी जिंदगी का शून्यकाल वादों के ध्वनिमत को याद करने लगता है.
3. वो उससे समाज के प्रोटोकॉल तोड़ कर मुहब्बत करता था. विपक्ष ने एक रात दोनों को बर्खास्त कर नदी में फेंक दिया.
4. उसकी शादी वाली रात को वो बस्ती जाकर शराब पी लेता है. अगली सुबह दोनों की विदाई हो जाती है.
5. दोनों के रिश्ते में अक्सर इमरजेंसी लग जाया करती थी. इमरजेंसी खत्म करने के लिए वो विश्वासमत का नहीं, बस एक दूसरे को देखकर मुस्कुराने का इंतजार करते थे. नजर मिलते ही सेंसरशिप खत्म हो जाया करती थी.