शब्दों-सुरों के महाकुंभ "साहित्य आजतक 2023" में मशहूर लेखक, कवि और गीतकार मनोज मुंतशिर ने शिरकत की और अपने जीवन से जुड़ी तमाम बातें भी साझा की. इस दौरान उन्होंने देशभक्ति से भरपूर 'हम हिंदुस्तानियों को रोक के दिखाओ' कविता पढ़ी. जिसने श्रोताओं में जोश भर दिया. साथ ही अपनी अपनी 'मुहब्बत की कहानी' भी सुनाई. देखें ये वीडियो.