Sahitya Aajtak 2022: साहित्य आजतक के मंच पर जहां एक ओर कलाकारों की महफिल सजी तो वहीं दूसरी ओर शेर-ओ-शायरी का सिलसिला भी चला. देश के कई मशहूर कवियों और शायरों ने याद-ए-राहत' सेशन में अपनी शायरियों और नज्मों से दर्शकों का दिल जीत लिया. आप भी सुनें शायर राजेश रेड्डी की दिल छू ली वाली शायरियां.