scorecardresearch
 
Advertisement

डॉक्टर सुरेश अवस्थी से सुनें ‘आंगन को तो बांट दिया, बापू को तो मत बांटो'

डॉक्टर सुरेश अवस्थी से सुनें ‘आंगन को तो बांट दिया, बापू को तो मत बांटो'

साहित्य के सितारों का महाकुंभ शुरू हो चुका है. साहित्य आजतक 2022 के दूसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. डॉ. सुरेश अवस्थी, फारूक सरल और पॉपुलर मेरठी कवि सम्मेलन का हिस्सा बने. सभी कविओं ने अपनी रचनाओं से साहित्य आज तक का माहौल खुशनुमा बना दिया .व्यंग में बड़ी बात कह गये कविपॉपुलर मेरठी व्यंग्य तरीके से दिल की बात कहने के लिये जाने जाते हैं. पॉपुलर मेरठी ने शुरूआत की चंद लाइनों में लाइमलाइट लूट ली. वहीं, डॉक्टर सुरेश अवस्थी से सुनाया‘आंगन को तो बांट दिया, बापू को तो मत बांटो'. देखें ये वीडियो.

On the second day of 'Sahitya Aaj Tak 2022', renowned poets Dr. Suresh Awasthi, Farooq Saral participated in the Kavi Sammelan. Popular Meerthi grabbed the limelight in the first few lines. At the same time, Dr. Suresh Awasthi also presented something heart touching on 'Bapu'. Watch this video.

Advertisement
Advertisement