scorecardresearch
 

'उस शहर में मत जाओ जहां तुम्हारा बचपन गुजरा...' साहित्य आजतक में कविताओं में दिखा शब्दों का जादू

Sahitya Aajtak 2024 Day 3: दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में शब्द-सुरों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' का आज तीसरा यानी अंतिम दिन है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में किताबों की बातें हो रही हैं. फिल्मों की बातें हो रही हैं. सियासी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं और तरानों के तार भी छेड़े जा रहे हैं.

Advertisement
X
साहित्य आजतक के मंच पर मौजूद कवि और कवयित्री.
साहित्य आजतक के मंच पर मौजूद कवि और कवयित्री.

साहित्य आजतक 2024 के मंच पर 'बोल कि लब आज़ाद हैं...' सत्र में कविताओं की गहराई और आजादी की भावना पर बात की गई. इस सत्र में कवयित्री जोशना बनर्जी, अनुराधा सिंह, कवि विनय सौरभ और अंकुश कुमार ने अपनी कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से न केवल समाज की सच्चाई को उजागर किया, बल्कि स्वतंत्रता, संघर्ष और भावनाओं को नई परिभाषा दी. यह सत्र श्रोताओं/दर्शकों के लिए शब्दों के माध्यम से एक अनोखी यात्रा का अनुभव लेकर आया, जहां हर कविता ने दिलों को छुआ और आजादी के मायनों पर नए सिरे से सोचने को प्रेरित किया.

कवयित्री जोशना बनर्जी ने अपनी कविता 'भात' और प्रेम की भावनाओं को उकेरने वाले काव्य पाठ से सत्र की शुरुआत की. इनके बाद विनय सौरभ ने 'गरीब रिश्तेदार' से जिंदगी के छिपे पहलुओं को सामने रखा, जिसने श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया.

अनुराधा सिंह ने 'ईश्वर नहीं, नींद चाहिए' शीर्षक कविता के जरिए औरतों की अदृश्य पीड़ा और उनके संघर्ष को स्वर दिया. वहीं, अंकुश कुमार ने 'काम में उलझा समय' और 'मां की सहेलियां' शीर्षक वाली कविताओं से श्रोताओं के दिलों को छू लिया. इस सत्र ने दर्शकों को शब्दों के जादू और कविताओं की गहराई का अनूठा अनुभव प्रदान किया.

यहां हर कविता ने जीवन के किसी न किसी पहलू को जीवंत कर दिया और सभी को भीतर तक झकझोर दिया. इस दौरान कवि विनय सौरभ ने कविता सुनाई. उन्होंने गरीब रिश्तेदार शीर्षक से कविता पढ़ी.

Advertisement

गरीब रिश्तेदारों के ताजा हाल हमारे पास नहीं होते
उनका जिक्र हमारी बातचीत में नहीं आता

हम हमेशा जल्दी में होते हैं
हमारी गाड़ियां उनके दरवाजों से गुजर जाती हैं

एक दिन फोन आता है मौसेरे भाई का
पता चलता है मौसी गुजर गई

सालभर से बीमार चल रही थी
कहता है कि दुमका में सभी अस्पतालों में दिखाया

और सरकारी अस्पतालों का तो
हाल जानते ही हो आप

हम उनके किसी दुख में शामिल नहीं होना चाहते
उनकी पीड़ा से हमारा दिल ज्यादा पसीजता नहीं

हमारी संवेदना में कोई पत्ता उनके लिए
बस कुछ ही देर के लिए हिल पाता है.

साहित्य आजतक 2024: कविताओं के सुर और आज़ादी की गूंज

इसके बाद विनय सौरभ ने एक और कविता का पाठ किया, जिसे सुनकर लोग जिंदगी के फ्लैशबैक में चले गए.

उस शहर में मत जाओ
जहां तुम्हारा बचपन गुजरा

अब वह वैसा नहीं मिलेगा
जिस घर में तुम किराएदार थे

वहां कोई और होगा
तुम उजबक की तरह

खपरैल वाले उस घर के दरवाजे पर खड़े होगे
और कोई तुम्हें पहचान नहीं पाएगा

वह लंबा सा खाली टीला जहां
तुमने जमकर पतंगबाजी की थी

अब वहां अनगिनत घरों की कतारें होंगी
तुम किस किसको बताओगे कि

पैंतीस साल पहले मैं यहां रहता था
वह तालाब पाट दिया गया होगा

जहां तुम नहाए तैरना सीखा
साथ खेलते बच्चे किसी और शहर को चले गए होंगे

Advertisement

और जो होंगे उन्हें कैसे पहचानोगे तुम
जाहिर है तुम अपने स्कूल भी जाओगे

संभव है कि वह किसी बड़ी इमारत के 
पीछे छुप गया होगा शहर से चुपचाप गुजर जाओ

यही तुम्हारे हक में अच्छा होगा
अपने आंसुओं को रोको

कोई पुराना सहपाठी न कोई पुराना 
पेड़ मिलेगा विनय सौरभ

बड़ा चौक पर दोस्त के पिता की नाश्ते की
उस छोटी सी दुकान में तो जाओगे

पर क्या वह मिलेगी
कोयले की आग से धुआंती छतें

और समोसे की वह ख़ुशबू कहीं 
दर्ज कर लो पर उधर मत जाओ

बड़ा चौक अब बहुत बदल गया है
जीवन टॉकीज बंद हो चुका है

जहां तुमने अपने जीवन की पहली फिल्म मुकद्दर का सिकंदर देखी
तुम्हें मंदिर से कुछ खास लगाव तो न था

तुम कालीबाड़ी क्यों जाना चाहते हो
उस चौक पर अब तृप्ति नाम का कोई रेस्तरा नहीं है

मकतपुर चौक पर सब्जियां आज भी मिलती हैं
और रंजीत स्टूडियो कब का बंद हो चुका

डोमा साव के मिठाइयों की दुकान है
पर उसकी नमकीन का स्वाद क्या वैसा ही होगा

मोती पिक्चर पैलेस के आगे अब चाट के ठेले नहीं लगते
फिल्मी गानों की किताबें नहीं बिकतीं

अब कोई टिकट ब्लैक नहीं होता
अब वह सिनेमाघर बदहाल और बदरंग हो चुका है

Advertisement

उसे देखकर तकलीफ़ से भर जाओगे
जहां स्कूल से भागकर नून शो की

कई फिल्में देखने की याद बाकी है
पिता के दफ्तर की याद तो होगी

कचहरी के पास वहां भी जाओगे
पर वह इमारत न मिलेगी

नाहक ही परेशान हो जाओगे तुम
उस शहर में मत जाना

याद करना कि वह एक बेहतरीन समय था तुम्हारा
जहां दीवारों पर लगने वाले फिल्मी पोस्टरों की

तुमने अपनी किताबों कॉपियों पर जिल्दें चढ़ाईं
इस तरह से तुम्हें अपनी भाई बहन भी याद आएंगे

इस तरह पिता खयालों में आएंगे
तब शहर के किताब की दुकानें भी याद आएंगी

रहमान दर्जी की याद आएगी
फुटपाथ पर लगने वाली चप्पल की अनगिनत दुकानें

और बाटा में पहली बार खरीदा गया स्कूल का जूता याद आएगा
स्कूल के दिनों का वह स्वेटर पीछा करेगा

जो दिवंगत बहन ने पहली बार तुम्हारे लिए बनाया
उस शहर में मत जाना

इस तरह से तुम दुख के दरिया में डूबोगे
तुम लौटोगे तुम्हारी पुरानी बातें कौन सुनेगा

अब तो वह मां भी नहीं रही जो बात बात में कहती थी
गिरिडीह बहुत अच्छा शहर था...

इनके बाद कवयित्री अनुराधा सिंह ने अपनी कविताओं का पाठ किया. इनका पहला काव्य संग्रह 'ईश्वर नहीं नींद चाहिए' है. उन्होंने कहा- ईश्रर नहीं नींद चाहिए 

Advertisement

औरतों को ईश्वर नहीं
आशिक नहीं

रूखे फीके लोग चाहिए आसपास
जो लेटते ही बत्ती बुझा दें अनायास

चादर ओढ़ लें सिर तक
नाक बजाने लगें तुरंत

नजदीक मत जाना
बसों ट्रामों और कुर्सियों में बैठी औरतों के

उन्हें तुम्हारी नहीं
नींद की जरूरत है

उनकी नींद टूट गई है सृष्टि के आरंभ से
कंदराओं और अट्टालिकाओं में जाग रही हैं वे

कि उनकी आंख लगते ही
पुरुष शिकार न हो जाएं

बनैले पशुओं इंसानी घातों के
वे जूझती रहीं यौवन में नींद बुढ़ापे में अनिद्रा से

नींद ही वह कीमत है
जो उन्होंने प्रेम परिणय संतति

कुछ भी पाने के एवज में चुकाई
सोने दो उन्हें पीठ फेर आज की रात

आज साथ भर दुलार से पहले
आंख भर नींद चाहिए उन्हें.

इनके बाद कवि अंकुश कुमार की पहली किताब आदमी बनने के क्रम में प्रकाशित हो चुकी है. अंकुश ने 'काम में उलझा समय' शीर्षक के कविता सुनाई. इसके बाद ये कविता भी पढ़ी, जिसे कार्यक्रम में मौजूद ऑडियंस ने खूब पसंद किया.

गलतियां बढ़ती गईं जीवन में 
गलतियों के कारण भी

अपराधबोध आता रहा साथ साथ
जहां नहीं थी जरूरत सच बोलने की

वहां झूठ बोलते हुए झेंपता रहा 
चुभन दो टूक सी उठती रही

जीना होता रहा मुहाल
परेशानी जिसे एकवचन बनकर रहना था जीवन में

Advertisement

परेशानियां बनकर बहुवचन हो गईं
और दर्द की सीमा नापना

जिस दिन कठिन हो चला
उस दिन बड़ी खुशी भी शोक के समान टकराई

मैं इतना लूटा पीटा गया हूं
जिसकी कोई सीमा नहीं

सीमा होती तो आश्वस्त करती
अब और नहीं सहना

पर यही तो लिखा था जीवन में
दुख के साथ जीना.

इसके बाद अंकुश की ये कविता भी देखिये...

मैं अपने दोस्तों से मिलकर खुश होता हूं
और उनके साथ करता हूं बात घंटों तक फोन पर

पिताजी के साथ उनके दोस्त आते हैं कई बार दफ्तर से
गली मोहल्ले के यार दोस्त

कॉलेज के दिनों के दोस्त भी अक्सर आते रहे हैं घर
उन सबसे मिलते हुए मैं अक्सर

मां की सहेलियों के बारे में सोचता हूं
कहां होंगी वे सहेलियां जिनके संग मां जाती होगी स्कूल

खेला होगा खो खो और स्टापू
किसी फिल्मी हीरो के सपने जिनके संग देखे होंगे

गली मोहल्ले की ज़्यादातर औरतें
मां को दीदी बोलती हैं

क्योंकि मां उन सबसे बड़ी है उम्र में
मैं तब सोचता हूं जब मां की सहेलियां

बुलाती होंगी मां को नाम से
तब कैसे दौड़ पड़ती होगी वह

लेकिन न जाने कब से वह तरस गई है
किसी पुराने परिचित से

अपना नाम सुनने को
मैं ये सब सोचता हूं हर बार मां के लिए

Advertisement

और उदास होता हूं
मां हालांकि उस उदासी से उबर गई है

जब वह उन्नीस बरस की आयु में
अपनी सहेलियों से दूर हो गई थी

राखी पर मामा के घर जाते समय
मां हर बार लौट आती है अगले ही दिन

और तब मुझे बस यही लगता है कि
हर बार मांओं को ही क्यों लौटना पड़ता है

इस मर्यादा के साथ कि
जाओ अब वही है तुम्हारा घर.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement