scorecardresearch
 

दास्तान ए साहिर: हिमांशु वाजपेयी और प्रज्ञा शर्मा ने Sahitya AajTak 2025 में दास्तानगोई से बांधा समां

'साहित्य आजतक 2025' में हिमांशु वाजपेयी और प्रज्ञा शर्मा ने अपनी शानदार दास्तानगोई से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने साहिर लुधियानवी की शायरी से शुरुआत करते हुए कई रोचक ऐतिहासिक किस्से सुनाए. दोनों कलाकारों की जुगलबंदी ने किस्सागोई की समृद्ध लोक कला को जीवंत कर दिया, जिसे श्रोताओं ने भरपूर सराहा.

Advertisement
X
साहित्य आजतक 2025 के मंच पर हिमांशु वाजपेयी और प्रज्ञा शर्मा
साहित्य आजतक 2025 के मंच पर हिमांशु वाजपेयी और प्रज्ञा शर्मा

देश की राजधानी दिल्ली में साहित्य, कला और संगीत के दिग्गजों को एक मंच पर लाने वाला तीन दिवसीय 'साहित्य आजतक 2025' महाकुंभ मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में जारी है. आज, यानी कार्यक्रम के दूसरे दिन, यह आयोजन अपने चरम पर है.देश भर से दर्शक और साहित्य प्रेमी इस भव्य आयोजन में शामिल हो रहे हैं, जहां उन्हें विभिन्न विधाओं के महान हस्तियों से सीधे रूबरू होने का अमूल्य अवसर मिल रहा है. यह कार्यक्रम कला और साहित्य के शौकीनों के लिए एक विशिष्ट अनुभव है, जो ज्ञान, विचार और सांस्कृतिक विरासत के आदान-प्रदान का एक सशक्त केंद्र बन गया है. 

दिल्ली में चल रहे 'साहित्य आजतक 2025' के साहित्यिक महाकुंभ में मशहूर दास्तानगो और लेखक हिमांशु वाजपेयी ने अपनी किस्सागोई की कला से दर्शकों का मन मोह लिया. उन्होंने मंच पर महान गीतकार और शायर साहिर लुधयानवी के ऐसे-ऐसे किस्से सुनाए, जिससे महफिल में एक अद्भुत समां बंध गया.

इस प्रस्तुति में उनके साथ प्रज्ञा शर्मा ने भी अपनी किस्सागोई का दमदार प्रदर्शन किया. लखनऊ से आए इन दोनों कलाकारों ने मिलकर दास्तानगोई की समृद्ध परंपरा को जीवंत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. हिमांशु और प्रज्ञा ने शुरुआत साहिर लुधियानवी की ही लाइनों से की. इसके बाद तो मानों उन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया. यह सत्र साहित्य और लोक कला के संगम का एक यादगार पल बन गया.

हमारे और बीते दौर के सबसे बड़े नगमा निगारों में शुमार साहिर लुधियानवी की जीवनी को जिस तरीके इन कलाकारों ने सामने रखा, जिस शानदार तरीके से पेश किया, उसने दर्शकों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया. साहिर कभी लिखते हैं- 'तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िंदगी से हम... ठुकरा न दें जहां को कहीं बेदिली से हम.' तो कभी लिखते हैं- 'अहल-ए-दिल और भी हैं अहल-ए-वफा और भी हैं... एक हम ही नहीं दुनिया से खफा और भी हैं'

Advertisement

हिमांशु वाजपेयी ने बताया कि महान शायर साहिर लुधियानवी का वास्तविक जादू उनकी नगमा निगारी नहीं, बल्कि गहरे दुखों और दुश्वारियों के बीच भी लिखना था. बचपन में पिता की नफरत और माता-पिता के कड़वे रिश्तों ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया. उनकी जवानी अधूरे इश्क और सच्ची दोस्ती के साए में गुजरी, लेकिन मां के निधन के बाद वे पूरी तरह टूट गए. उनके लिए मां के जाने का मतलब था, सब कुछ खत्म हो जाना. जीवन के अंतिम दिन अकेलेपन, असुरक्षा और सिर्फ मौत के इंतजार में बीते.

साहिर की कालजयी नज़्में, जैसे 'औरत ने जनम दिया मर्दों को...', और उनके लिखे सदाबहार फ़िल्मी गीत आज भी कितने प्रासंगिक हैं. उनकी रचनाओं की सबसे बड़ी विशेषता समाज और सत्ता से सीधे सवाल पूछने का बेबाक अंदाज है, जो आज भी उतना ही जीवंत है.

हिमांशु और प्रज्ञा ने साहिर के व्यक्तिगत जीवन के कई दिलचस्प पहलुओं को भी छुआ है- चाहे वह अमृता प्रीतम के साथ उनका गहन संबंध हो या जावेद अख्तर से जुड़ा रोचक और भावुक किस्सा.

गरीबी, तमाम अभावों और सामाजिक दुश्वारियों के बावजूद साहिर में जो झुझारूपन था, जो हिम्मत थी, वो बिरले ही किसी में देखने को मिलती है. जब साहिर लुधियानवी का संग्रह 'तल्ख़ियां' प्रकाशित हुआ, तो साहित्यिक जगत ने पहचाना कि वे किस दर्जे के शायर हैं.

Advertisement

बड़े-बड़े ख़तरनाक सामईन (श्रोताओं) से भरे मुशायरों में, जहां दिग्गज शायरों के चिराग भी हूटिंग से टिमटिमा जाते थे, वहीं साहिर की एक नज़्म 'ताजमहल' ऐसा सन्नाटा पैदा कर देती थी कि सुई गिरने की आवाज़ भी सुनाई दे.

यह नज़्म सिर्फ़ एक इमारत पर टिप्पणी नहीं थी, बल्कि यह सामंतशाही पर ग़रीबों की तरफ़ से उठाया गया एक सवाल था. इस नज़्म ने साहिर को रातों-रात बुलंदियों पर पहुंचा दिया. इसकी शुरुआती पंक्तियां आज भी सामयिक और क्रांतिकारी हैं-

"ये चमन-ज़ार ये जमुना का किनारा ये महल

ये मुनक़्क़श दर ओ दीवार ये मेहराब ये ताक़

इक शहंशाह ने दौलत का सहारा ले कर

हम ग़रीबों की मोहब्बत का उड़ाया है मज़ाक़

मेरी महबूब कहीं और मिला कर मुझसे..."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement