'साहित्य आज तक' के मंच पर आदि शंकराचार्य के जीवन पर किताब लिखने वाले लेखक पवन कुमार वर्मा ने आदि शंकराचार्य और हिंदुत्व सत्र में हिंदुत्व को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी किताब के बारे में बताया और वर्तमान में हिंदू धर्म को फैल रही भ्रांतियों का भी जिक्र किया.
Adi Shankaracharya : Hinduism's Greatest Thinker के लेखक पवन कुमार ने कहा, 'हिंदू धर्म एक शैली है, इसमें कई विभिन्नताएं हैं और यह किसी एक पुस्तक या किसी चीज पर बाध्य नहीं है. हिंदू धर्म को हिंदू दर्शन से अलग नहीं किया जा सकता. हिंदू धर्म के परिचय के लिए मैंने आदि शंकराचार्य की जीवनी का चयन किया और उसपर अध्ययन किया. यह पुस्तक लिखने में मुझे बहुत आनंद आया. उन्होंने हिंदू धर्म को पुनर्जीवित किया और उससे दोबारा दार्शनिक आधार से जोड़ने का काम किया.'
इस दौरान उन्होंने कहा, 'आजकल एक माहौल बन गया है, जिसमें कुछ लोग मानते हैं कि जो वो कहते हैं, वो ही हिंदू धर्म है. लेकिन यह समझने की जरूरत है कि हिंदू धर्म संवाद पर आधारित है और समावेशी है और शास्त्रात्र पर आधारित है.
साहित्य आजतक: 'लेखन से रोजी-रोटी नहीं चलती, कमाई दिवाली बोनस जितनी'
उन्होंने बताया, 'हिंदू धर्म में यह नहीं कहा गया है कि ऐसा कुछ करने से हिंदू हो सकता है. हम हिंदू धर्म को निम्न स्तर पर ना ले जाएं और अध्ययन के साथ क्रांतिकारी सोच के साथ उससे जोड़ने की कोशिश करें.'
कई किताबें लिख चुके पवन कुमार वर्मा ने यह भी कहा, 'मुझे अचरज है कि यह किताब एक गूढ़ दार्शनिक है. लोगों के अंदर एक धर्म के बारे में जानने की जिज्ञासा है और मुझे अचरज है कि एक युवा पीढ़ी भी पढ़ रही है और मुझे अच्छा भी लगता है.'
दिवाली पर अन्नू कपूर ने लोगों को भेजा था ये दिलचस्प मैसेज, पढ़ें
वहीं उन्होंने कहा, 'अगर आप यह किताब इसलिए पढ़ रहे हैं कि इससे आप कट्टरवादी हिंदू बन जाएंगे तो ऐसा नहीं है, क्योंकि इससे पढ़कर आप उदारवादी हो जाएंगे. आप हिंदू दर्शन के बारे में जितना कम जानेंगे, उतना ही आप दूसरों की परिभाषा के शिकार हो जाएंगे.'
बता दें कि आईएफएस रहे पवन कुमार वर्मा बल्गारिया, रोमानिया, न्यूयॉर्क, मास्को में तो रहे ही हैं, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता भी रहे हैं. वह एक बड़े लेखक व समाजसेवी भी हैं. वह अंग्रेजी के लेखक हैं, पर ये हिंदी में भी अनूदित होकर छपती रही हैं. उनकी चर्चित किताबों में 'द ग्रेट इंडियन मिडल क्लास', 'गालिब: द मैन, द टाइम्स', 'कृष्णा: द प्लेफुल डिवाइन', 'युधिष्ठिर एंड द्रौपदी: ए टेल ऑव लव', 'पेशन एंड रिडिल्स ऑव एक्जिस्टेंस', 'मेशंस एट डस्क: द हवेलीज ऑव ओल्ड देलही', 'बीइंग इंडियनः इनसाइड दि रियल इंडिया' और 'बिकमिंग इंडियनः द अनफिनिश्ड रेवोल्यूशन ऑव कल्चर एंड आइडेंटिटी', 'द न्यू इंडियन मिडल क्लास', 'व्हेन लॉस इज गेन' और 'श्रीकृष्णा अवतार' शामिल है.
To License Sahitya Aaj Tak Images & Videos visit www.indiacontent.in or contact syndicationsteam@intoday.com