scorecardresearch
 

Christmas & New Year Trip In India: क्रिसमस और न्यू ईयर वेकेशन के लिए परफेक्ट हैं भारत की ये स्पेशल जगहें

दिंसबर के महीने में आने वाले क्रिसमस के त्योहार को पूरी दुनिया में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. भारत की बात करें तो बहुत से लोग इस दौरान वेकेशन पर जाते हैं. क्रिसमस के साथ ही नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए भी लोग ट्रिप प्लान करते हैं. आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो क्रिसमस और नए साल के वेकेशन के लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं.

Advertisement
X
क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए परफेक्ट हैं ये जगहें  (PC: rahul__suneeshandexploring_munnar/pahalgamtourism)
क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए परफेक्ट हैं ये जगहें (PC: rahul__suneeshandexploring_munnar/pahalgamtourism)

Christmas & New Year Trip In India: साल का सबसे खूबसूरत महीना शुरू हो चुका है. इस महीने में क्रिसमस के साथ ही लोग नए साल का भी काफी धूमधाम से स्वागत करते हैं. क्रिसमस और नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए इस दौरान अधिकतर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं. 20 दिसंबर के बाद पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने लगती है जिसके चलते यह समय सैलानियों के लिए काफी खास होता है. बर्फबारी के दौरान पहाड़ी इलाके परियों की कहानियों की तरह काफी खूबसूरत नजर आते हैं. क्रिसमस के समय पर अधिकतर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो जाती है. ऐसे में इस दौरान बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, दूर-दूर तक नजर आने वाली बर्फ और जमी हुई नदियां देखकर काफी अच्छा फील होता है.

इसके अलावा और भी कई ऐसी जगहें हैं जो इस समय काफी खूबसूरत नजर आती हैं तो अगर आप भी इस क्रिसमस और नए साल के मौके पर किसी खास जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप क्रिसमस और नए साल के मौके पर घूमने के लिए जा सकते हैं. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में - 

Kumarakom (PC: kumarakomlakeresort)

कुमारकोम (Kumarakom)- कुमारकोम वेम्बानद झील के किनारे पर बसा केरल का एक छोटा और खूबसूरत शहर है. दक्षिण भारत में क्रिसमस का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में केरल में स्थित कुमारकोम क्रिसमस और नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए एक परफेक्ट जगह साबित हो सकता है. 

Binsar (PC: dmc_leisure)

बिनसर (Binsar)- उत्तराखंड स्थित बिनसर के बारे में बहुत लोगों को अभी तक जानकारी नहीं है. अगर आप दिल्ली से बिनसर जा रहे हैं तो आपको रोड ट्रिप के जरिए यहां पहुंचने में 8 से 9 घंटे का समय लगेगा. क्रिसमस के दौरान यहां पर बर्फबारी होती है. यहां से नंदा देवी पीक का नजारा काफी खूबसूरत नजर आता है. 

Advertisement
GOA (PC: beautyofgoa)

गोवा (Goa)- अगर आपको ठंड ज्यादा पसंद नहीं है तो आप क्रिसमस और नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए गोवा भी जा सकते हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान यहां पर काफी ज्यादा पार्टीज का आयोजन किया जाता है. अगर आपको पार्टी करना बहुत ज्यादा पसंद है तो गोवा आपके लिए इस दौरान एंजॉय करने के लिए परफेक्ट जगह साबित हो सकती है. गोवा में भी क्रिसमस और नए साल को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. 

Barog (PC: sanjay.kaushal.7)

बड़ोग (Barog)- बड़ोग, हिमाचल प्रदेश के ऑफबीट डेस्टिनेशन्स में से एक है. यहां पर पर्यटकों की भीड़ काफी कम रहती है और क्रिसमस के मौके पर यहां बर्फबारी भी होती है तो क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए यह जगह आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है. बड़ोग का रेलवे स्टेशन फेमस हैं. इसे यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया है.

Srinagar (PC: thevintagesrinagar)

श्रीनगर (Srinagar)- श्रीनगर की तुलना स्वर्ग से की जाती है. यहां आप किसी भी मौसम में घूमने के लिए जा सकते हैं. लेकिन अगर आप क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए यह समय हमेशा के लिए यादगार रहेगा. यहां ऊंचे बर्फीले पहाड़, जमी हुई डल झील और पेड़ों पर जमी बर्फ को देखना अपने आप में एक अलग ही अनुभव होता है. हर साल क्रिसमस के दौरान यहां पर विंटर कार्निवल का आयोजन भी किया जाता है. 

Advertisement
Munnar (PC: rahul__suneeshandexploring_munnar)

मुन्नार (Munnar)- क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए दक्षिण भारत स्थित मुन्नार खूबसूरत जगहों में से एक है. मुन्नार एक पहाड़ी क्षेत्र है, जहां आपको पहाड़ और चाय के बागान देखने को मिलेंगे. दक्षिण भारत में क्रिसमस का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. कई खूबसूरत होटल्स के अलावा यहां होमस्टे भी है जहां आप कम बजट में भी रह सकते हैं. 

Pahalgam (PC: pahalgamtourism)

पहलगाम (Pahalgam)- कश्मीर स्थित पहलगाम में क्रिसमस के आसपास काफी ज्यादा बर्फबारी होती है. तो अगर आपको बर्फबारी देखने का बहुत शौक है तो आप विंटर वेकेशन के लिए यहां जा सकते हैं. यहां बर्फीले मौसम में गर्मागर्म कहवा पीने का अपना अलग ही मजा होता है.

Shoghi (pc: onehimachal)

शोघी (Shoghi)- शोघी, शिमला के पास स्थित काफी खूबसूरत जगह है. क्रिसमस के टाइम पर हर साल यहां बर्फबारी होती है. तो अगर आप इस दौरान यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जाकर गर्मागर्म हॉट चॉकलेट, पैनकेक्स और मोमोज जरूर खाएं. सोघी, शिमला से भी ज्यादा खूबसूरत और शांत जगह हैं. क्रिसमस ब्रेक के लिए आपको यहां जरूर जाना चाहिए. 


 

 

Advertisement
Advertisement