scorecardresearch
 

Places To Visit In October In India: अक्टूबर में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये 5 जगहें, तुरंत बना लें प्लान

अक्टूबर का महीना घूमने के लिहाज से काफी सही माना जाता है. इस महीने में मौसम अच्छा रहने के साथ ही छुट्टियां भी काफी आती हैं. तो अगर आप भी अक्टूबर के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ अच्छी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisement
X
Photo Credit: Getty Images
Photo Credit: Getty Images

अक्टूबर के महीने को घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट माना जाता है. इस मौसम में गर्मी काफी कम हो जाती है और घूमने के लिहाज से मौसम सुहाना रहता है. अक्टूबर के महीने में गांधी जयंती, रामनवमी और दशहरा की छुट्टी आने वाली हैं. ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह महीना आपने के लिए काफी अच्छा साबित होगा. हम आपको अक्टूबर के महीने में घूमने के लिए कुछ बेस्ट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Hampi (Photo Credit: Getty Images)

हम्पी- कर्नाटक के हम्पी शहर का नाम यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी दर्ज है. ये शहर अपने प्राचीन मंदिर, स्मारक और अखंड संरचनाओं के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. ऐतिहासिक इमारतों को एक्सप्लोर करने वालों के लिए हम्पी एकदम सही जगह है. यहां आप विरुपक्षा मंदिर, विजय विट्ठल मंदिर, हनुमान मंदिर, नदियों के किनारे स्थित खंडहर, क्वीन्स बाथ और लक्ष्मी नारायण मंदिर जैसी जगहों पर जा सकते हैं. 

Taj Mahal, Agra (PC: Getty Images)

आगरा- दुनिया के सात अजूबों में गिना जाना वाला ताजमहल इसी शहर में स्थित है. यमुना नदी के तट पर बने ताजमहल का नाम दुनिया के लगभग हर इंसान की ट्रैवल लिस्ट में होता है. आगरा घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर ही होता है. आप यहां ताजमहल के अलावा, आगरा फोर्ट, जामा मस्जिद, मेहताब बाग, अकबर का मकबरा (सिकंदरा), फतेहपुर सीकरी भी जा सकते हैं. 

Advertisement
howrah bridge, kolkata (PC: Getty Images)

कोलकाता- फैमिली या फ्रेंड्स के साथ आप कोलकाता घूमने जा सकते हैं. अक्टूबर के महीने में यहां धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाई जाती है. दुर्गा पूजा का महोत्सव यहां करीब एक सप्ताह तक मनाया जाता है. इसके अलावा आप यहां निक्को पार्क, विक्टोरिया मेमोरियल, कालीघाट में कालका मंदिर और बेलूर मठ जैसी जगहों पर भी घूम सकते हैं.

Rishikesh (PC: Getty Images)

ऋषिकेश- अक्टूबर के महीने में आप ऋषिकेश भी घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां गंगा नदी के किनारे पर बैठकर ठंडी-ठंडी हवा का आनंद लिया जा सकता है. साथ ही यहां जाकर आपको काफी फ्रेश और रिलैक्स महसूस होगा. यहां पर आप कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. नीलकंठ महादेव मंदिर, राम झूला, लक्ष्मण झूला, जानकी पुल, नीर गढ़ झरना, ऋषिकुंड, स्वर्ग आश्रम, बीटल्स आश्रम और त्रिवेणी घाट यहां आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं. 

Darjeeling (PC: Getty Images)

दार्जिलिंग- दार्जिलिंग में पूरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. पश्चिम बंगाल स्थित इस जगह को भारत का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन माना जाता है. अक्टूबर के महीने में घूमने का सुखद अनुभव आपको यहां से वापस नहीं लौटने देगा. यहां आकर आप पद्मजा नायडु पार्क, जूलॉजिकल पार्क, रॉक गार्डन, पीस पगोडा, टाइगर हिल, घूम मोनेस्ट्री, सेंट एंड्र्यू चर्च और सिंगालीला नेशनल पार्क देख सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement